उत्तरकाशी में बादल फटने से मचा हाहाकार, एक घर और 2 ग्रामीण बहे

punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2019 - 01:20 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का तांडव देखने को मिल रहा है, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम में आज उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश के कारण बादल फटने की घटना सामने आई है। इस घटना से भारी तबाही होने की सूचना है।

जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील में टोंस नदी क्षेत्र में बादल फटने के बाद भारी तबाही मच गई। इस तबाही में डगोली और मांकुड़ी गांव को काफी नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही एक घर और सभी खेत खलिहान पानी में समा गए। इतना ही नहीं इस घटना में 2 ग्रामीणों के बहने की भी सूचना है। वहीं जान बचाने के लिए लोग जंगल की तरफ भागना शुरू हो गए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। बता दें कि उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने घटना के बाद देहरादून ओर हिमाचल से मदद मांगी है। उन्होंने कहा कि आराकोट में नदी उफान पर है। इसके साथ ही अगर समय रहते लोगों को सुरक्षित बाहर ना निकाला गया तो भारी तबाही मच सकती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static