कोरोना संबंधित जांच क्षमता बढ़ाने के लिए CM रावत ने 11.25 करोड़ रुपए को दी मंजूरी

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2020 - 04:59 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर शुक्रवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संबंधित परीक्षण क्षमता बढ़ाने के लिए कुल 11.25 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए।

सूत्रों के अनुसार, राज्य के तीन मेडिकल कॉलेजों में कोरोना वायरस सम्बन्धी परीक्षणों के लिये संसाधन जुटाने के लिए यह राशि स्वीकृत की गई है। जिसमें राजकीय मेडिकल काॅलेज हल्द्वानी, देहरादून और श्रीनगर प्रत्येक के लिए 3.75 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है।

बता दें कि इस राशि का उपयोग कोविड-19 की परीक्षण क्षमता में वृद्धि के लिए आवश्यक मशीन और उपकरण खरीदने के लिए किया जा सकेगा।

Edited By

Diksha kanojia