CM पहुंचे हल्द्वानी, कई महत्वपूर्ण योजनाओं का किया शिलान्यास

punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2017 - 12:21 PM (IST)

हल्द्वानीः सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत बुधवार को हल्द्वानी पहुंचे। वहां उन्होंने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए लोगों की भलाई के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की। 

सीएम ने राजपुरा में डेढ़ करोड़ की लागत से बने दो रैन बसेरों का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होनें करोड़ों रुपए की लागत से बने पेयजल और सीवेज योजना का भी शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने तिकोनिया चौराहे पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय की मूर्ति का उद्घाटन किया।

त्रिवेन्द्र रावत ने पूर्व सरकार के एनएच घोटाले, समाज कल्याण, खाद्यान्न घोटाले और केदारनाथ आपदा घोटालों पर जांच करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकार की शिक्षा और चिकित्सा की नई नीतियों से लोगों को अवगत करवाया।