हरीश रावत के राम मंदिर वाले बयान पर CM ने ली चुटकी, कहा- कांग्रेस का आ गया अंत समय

punjabkesari.in Saturday, Jan 19, 2019 - 12:07 PM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को रुद्रप्रयाग पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के राम मंदिर वाले बयान पर पलटवार किया।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने हरीश रावत के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस का अंत समय आ गया है और अंत समय में राम का नाम लेना अच्छा होता है। वहीं कार्यक्रम के बाद सीएम ने स्थानीय वेडिंग प्वाइंट में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों की बैठक ली। इसके साथ ही सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने की बात कही और आने वाले चुनावों के लिए तैयार रहने की बात कही। वहीं बैठक के बाद जिला सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की।

बता दें कि हरीश रावत ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि भाजपा मर्यादा का उल्लंघन करती हैं और खुद को मर्यादा पुरुषोतम राम का भक्त कहती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि राम मंदिर का निर्माण तभी होगा जब कांग्रेस सत्ता में आएगी। हरीश रावत ने कहा था कि भाजपा पापियों की पार्टी है।

Nitika