वायनाड में मुस्लिम लीग और कांग्रेस का मिलना राजनीतिक महत्वाकांक्षा का एक हिस्सा: CM

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2019 - 12:48 PM (IST)

देहरादूनः केरल में मुस्लिम लीग के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रही कांग्रेस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मुस्लिम लीग-कांग्रेस की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के कारण ही इस देश का विभाजन हुआ था। वायनाड में इनका मिलना फिर से उसी राजनीतिक महत्वाकांक्षा का एक हिस्सा है।

सीएम ने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है और उसकी एकता पर प्रश्न चिन्ह लगाने वाले राहुल गांधी की इस हरकत का जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा कि अखंड भारत के विभाजन में मुस्लिम लीग का रोल किसी से भी छिपा नहीं है। अब जब राहुल गांधी उसी मुस्लिम लीग के भारतीय संस्करण-ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की गोद में बैठकर वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं तो देश की जनता को कांग्रेस और मुस्लिम लीग को एक ही देखना होगा।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की झूठ, फरेब, राष्ट्र विरोधी और लूट की राजनीति और मुस्लिम लीग की भारत विरोधी राजनीति की यह जहरीली मिलावट भारत की जनता उखाड़ फेंकेगी। देश के मतदाता ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्य को बखूबी देखा और परखा है। मतदाता उनको पुनः प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static