CM ने किया टेली रेडियोलॉजी मशीन का शुभांरभ, कहा- लोगों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2017 - 05:54 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पौढ़ी के जिला अस्पताल में टेली रेडियोलॉजी मशीन का शुभांरभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में इसी तरह की मशीन लगाई जाएगी, जिससे लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी।

सीएम ने कहा कि सरकार पलायन को रोकने पर भी काम कर रही है। प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाकर पलायन को रोका जाएगा। साथ ही सरकार वर्ष 2020 के तहत पलायन पर कार्ययोजना बना रही है।