PM मोदी के बाद CM ने भी बदला अपने ट्विटर हैंडल का नाम, किया ''चौकीदार त्रिवेन्द्र सिंह रावत''

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2019 - 11:43 AM (IST)

देहरादूनः देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 'मैं भी चौकीदार' अभियान चलाया गया है। इसी के चलते पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर चौकीदार नरेन्द्र मोदी रख लिया है। पीएम मोदी के इस अभियान में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता जुड़ गए हैं।

जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी पीएम मोदी द्वारा चलाए गए अभियान 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन में शामिल हो गए हैं। इसी क्रम में सीएम रावत ने अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर 'चौकीदार त्रिवेन्द्र सिंह रावत' कर दिया है।

बता दें कि पीएम मोदी पर पिछले कई दिनों से भ्रष्टाचारियों का साथ देने का आरोप लगाते हुए विपक्ष ‘चौकीदार चोर है’ की बात दोहरा रहा था। इसका जवाब देते हुए पीएम ने ट्वीट कर कहा था कि आपका चौकीदार दृढ़ता से खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है, लेकिन मैं अकेला नहीं हूं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति जो भ्रष्टाचार, गंदगी और सामाजिक बुराइयों से लड़ रहा है, चौकीदार है।

Nitika