उत्तरकाशीः सामूहिक दुष्कर्म मामले में CM का दावा, कहा- जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 01:12 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तरकाशी जिले के डुंडा इलाके में नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर हत्या मामले में बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।

आईजी रैंक के वरिष्ठ अफसरों को सौंपी गई मामले की जांच
मुख्यमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि इस जघन्य अपराध करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द हिरासत में लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच आईजी रैंक के वरिष्ठ अफसरों को सौंपी गई है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के बहुत करीब पहुंच चुकी है। इस मामले अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने कहा कि पुलिस से लगातार इस मामले की अपडेट ली जा रही है। इसके साथ ही नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले अपराधियों के खिलाफ पहले से ही सरकार के द्वारा फांसी की सजा का कानून बनाया गया है। 

शुक्रवार को अपराधियों ने दिया था दुष्कर्म को अंजाम 
बता दें कि उत्तरकाशी जिले के डुंडा बलॉक में शुक्रवार रात को 11 वर्षीय नाबालिग को कुछ लोगों के द्वारा अगवा कर लिया गया। इसके बाद उस किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर उसकी हत्या कर दी गई और शव को पुल पर फेंक दिया गया। इस मामले के बाद से जनता में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।  
 

Nitika