...जब धन सिंह ने उखाड़ा त्रिवेन्द्र रावत का विकेट

punjabkesari.in Monday, Mar 05, 2018 - 05:37 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को 6वीं अंतर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सचिवालय क्रिकेट संघ ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह एक बॉल खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ करें। 

मुख्यमंत्री को बॉलिंग करने की जिम्मेदारी सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत को सौंपी गई। धन सिंह ने मुख्यमंत्री को धीमी गेंद फैंकी। गेंद की गति को मुख्यमंत्री भांप नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए। इस घटना पर राजनीति में तरह-तरह की बयानबाजी शुरु हो गई है। इस पर नेता विभिन्न प्रकार की अटकलें लगा रहें हैं। सीएम का मान रखने के लिए धन सिंह ने उन्हें दूसरी गेंद फैंकी, जिस पर सीएम ने अच्छा शॉट जड़ा। इस पर सीएम ने धन सिंह रावत की प्रशंसा करते हुए कहा कि धन सिंह को जो भी जिम्मेदारी सौंपे, वह उस पर खरे उतरते है। 

बता दें कि इस टूर्नामेंट में 16 विभागों की टीम शामिल हो रही हैं। यह क्रिकेट टूर्नामेंट 4 मार्च से लेकर 13 मार्च तक चलेगा। प्रतियोगिता के मैच रेंजर्स ग्राउंड के साथ-साथ महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के ग्राउंड में भी खेले जाएंगे।