सीएम ने की बैठक, योग दिवस कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से संपन्न करने के दिए निर्देश

punjabkesari.in Friday, Jun 15, 2018 - 05:13 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरुवार को सीएम आवास स्थित सभाकक्ष में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देहरादून के एफआरआई में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। 

बैठक मे मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से संपन्न करना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित की जानी चाहिए। इसके साथ ही सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बसों की व्यवस्था करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि इससे चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अगर कार्यक्रम स्थल पर लक्ष्य से अधिक लोग शामिल होते हैं तो एफआरआई के पास अंबेडकर स्टेडियम में योग की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर आने वाले सभी लोग इस सामूहिक योग कार्यक्रम से जुड़ सके, इसकी व्यवस्था की जाए। इसके अतिरिक्त सीएम ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को समय पर पास और टी-शर्ट वितरित करने के भी निर्देश दिए। 

Nitika