आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों को मिलेगी 5 लाख तक के इलाज की सुविधाः सीएम

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 01:49 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में आयुष्मान उत्तराखंड योजना के संबंध में बैठक की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आयुष्मान योजना की रूपरेखा पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि 27 लाख परिवारों का सालाना 5 लाख तक के इलाज का खर्च सरकार के द्वारा किया जाएगा। उत्तराखंड में आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाया गया है। उन्होने कहा कि अपने नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होती है। आयुष्मान भारत से जुड़ी होने के कारण लाभार्थियों को केवल राज्य में ही नहीं बल्कि देश के किसी भी अस्पताल में इसका लाभ मिल सकेगा। 

इसके अतिरिक्त सीएम ने अधिकरियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य में आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन की योजना तैयार की जाए। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में संचालित अस्पतालों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रावधान के भी निर्देश दिए।

Nitika