CM रावत ने पिथौरागढ़ में अतिवृष्टि से हुई जनहानि पर जताया दुख, DM को दिए ये निर्देश

punjabkesari.in Monday, Jul 20, 2020 - 02:22 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि पिथौरागढ़ में अतिवृष्टि से हुई जनहानि दुखद है। साथ ही उन्होंने पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी को राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने डीएम को निर्देश देते हुए कहा कि राहत और बचाव कार्य में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने प्रभावित लोगों को राहत राशि प्रदान करने के लिए भी कहा है। एसडीआरएफ की 2 टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हैं। उन्होंने एक अतिरिक्त एसडीआरएफ टीम को भेजने के निर्देश दिए हैं। प्रभावितों को तत्काल अनुमन्य राहत राशि उपलब्ध करवाने के आदेश दिए हैं।

वहीं एसडीआरएफ के आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि 8 लापता लोगों में से एक व्यक्ति मिल गया है जबकि 7 अन्य की तलाश चल रही है। मौसम उन टीमों के अनुकूल नहीं है जो राहत और बचाव कार्य कर रही हैं, जिससे काम में देरी हो रही है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की एक टीम को भेजने के लिए बातचीत चल रही है।

Nitika