टिहरी बस हादसे पर सीएम ने जताया दुख, घायलों को हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाने के दिए निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 02:08 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में धुमाकोट बस हादसे में 48 लोगों की मौत के सदमे से अभी  लोग बाहर नहीं निकल पाए कि इसी बीच गुरुवार को एक और भयानक सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे ने लोगों को एक बार फिर से हिलाकर रख दिया है। 

घटनास्थल पर DIG सहित अधिकारियों को पहुंचने के दिए निर्देश 
जानकारी के अनुसार, टिहरी जिले के चंबा में हुए इस सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 18 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दिए हैं। इस दौरान सीएम ने कहा कि यह गंभीर मामला है कि राज्य में बस दुर्घटनाएं बढ़ रही है। सीएम ने घटनास्थल पर डीआईजी सहित संबंधित अधिकारियों को पहुंचने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल डॉक्टरी टीम भेजने के भी निर्देश दिए। 

सीएम ने जांच के दिए आदेश 
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गंभीर रूप से घायल लोगों को हेलीकॉप्टर के द्वारा ऋषिकेश अस्पताल में भर्ती करवाया जाए। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि जिले की सभी टीमों को रेस्क्यू कार्य के लिए लगाया गया है। वहीं घायलों का कहना है कि अचानक बस नदी में गिर गई और हादसे में किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। 

Nitika