पुलवामा आतंकी हमलाः CM ने शहीद हुए 2 जवानों को किया नमन, कहा- व्यर्थ नहीं जाएगा यह बलिदान

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 03:57 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि वह पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ के सपूतों खटीमा के बीरेंद्र सिंह राणा और उत्तरकाशी निवासी मोहनलाल के सर्वोच्च बलिदान को भावपूर्ण नमन करते हैं।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि दुख की घड़ी में हम सब शहीदों के परिजनों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों का यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। सीएम ने कहा कि सभी विधायकों ने अपने 1 महीने का वेतन और उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन ने एक दिन का वेतन शहीदों के परिजनों की मदद के लिए देने की घोषणा की है। इसके साथ ही त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा के सभी सदस्यों ने पुलवामा आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। केंद्र सरकार से आतंकियों पर कठोरतम कार्रवाई की मांग की है।

वहीं सीएम ने कहा कि सदस्यों ने एकजुट होकर शहीदों के परिवारों का साथ देने का संकल्प लिया। बता दें कि राज्य सरकार ने पुलवामा हमले के चलते आज पेश होने वाले बजट को 18 फरवरी तक टाल दिया है। इसके साथ ही आज शाम होने वाली कैबिनेट की बैठक भी स्थगित कर दी है।
 

Nitika