CM ने बजट पर व्यक्त की प्रतिक्रिया, कहा- राज्य को विकास की पटरी पर आगे ले जाएगा यह बजट

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 12:03 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने साल 2019-20 के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस बार का यह बजट राज्य को विकास की पटरी पर आगे ले जाने वाला साबित होगा।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि वह एक संतुलित समावेशी बजट पारित करने के लिए वित्त मंत्री प्रकाश पंत को बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि बजट में महिला सशक्तीकरण, सहकारिता विकास, किसानों के कल्याण और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई उपाय किए गए हैं। वहीं सीएम ने कहा कि कुल मिलाकर यह बजट सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, घर और बिजली जैसी कई सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने वाला बजट साबित होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गांवों के विकास की प्रतिबद्धता भी इस बजट में झलकती है।

बता दें कि बजट सत्र के पांचवें दिन वित्त मंत्री प्रकाश पंत के द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 48663.90 करोड़ रुपए का बजट सदन में पेश किया। सदन में बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री के द्वारा सदन में संस्कृत में श्लोक भी पढ़ा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static