उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना पर CM ने जताया दुख, कहा- SDRF की टीम हो चुकी है रवाना

punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2019 - 03:39 PM (IST)

देहरादूनः उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक में शनिवार देर रात बादल फटने से कई गांवों में तबाही मची, जिसमें आराकोट, माकुडी और टिकोची में कई मकान ढह गए। इस घटना पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दुख व्यक्त किया है।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि उत्तरकाशी के आराकोट और आसपास के क्षेत्रों में बारिश और आपदा से प्रभावितों को जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और प्रचुर राहत सामग्री उपलब्ध करवाने के निर्देश उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान और सचिव आपदा प्रबंधन को दिए हैं। उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीम प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना की जा चुकी है।

वहीं उत्तरकाशी के जिलाधिकारी आशीष चौहान घटनाओं पर निगरानी रखे हुए हैं। इसके साथ ही वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। बता दें कि अभी तक इन घटनाओं में लगभग 8 व्यक्तियों के लापता होने की सूचना है।

Nitika