#Me Too मामले पर सीएम ने व्यक्त की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- गलती करने वाले को मिलनी चाहिए सजा

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 11:26 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत बुधवार को बागेश्वर जिले में निकाय चुनावी दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा के निवर्तमान प्रदेश महासचिव संजय कुमार के मीटू के आरोप में फंसने पर बुधवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि संजय कुमार का मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा नहीं है, यह एक अलग मामला है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने इस पर अपनी कार्रवाई की है। वहीं सीएम ने कहा कि गलती करने वाले को सजा मिलनी चाहिए, हालांकि उन्होंने कहा कि इस मामले में कानून अपना काम कर रहा है। 

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस का कहना है कि पीड़िता 1-2 दिन के भीतर देहरादून आकर अपना बयान दर्ज करवाएगी। वहीं कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल बेबी रानी मोर्य से मुलाकात कर भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग की है। 
 

Nitika