मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड निवास को तय समयसीमा के भीतर पूरा करने का दिया निर्देश

punjabkesari.in Friday, Oct 23, 2020 - 12:48 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नई दिल्ली में निर्माणाधीन 5 सितारा ग्रीन भवन 'उत्तराखंड निवास' का गुरुवार को निरीक्षण किया। साथ ही सभी कार्यो को गुणवत्ता के साथ तय सीमा के अंदर मार्च 2022 तक पूरा करने के निर्देश दिए।

चाणक्यपुरी में गोपीनाथ बारदोलाई मार्ग पर इस साल जून से उत्तराखंड निवास का काम शुरू किया गया जिसका निर्माण कार्य दिसंबर 2021 तक पूरा होना है जबकि उसका रंगरोगन और फिनिशिंग का कार्य मार्च 2022 तक पूरा होना है। वहीं यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, उत्तराखंड की वास्तुकला शैली में बनाए जा रहे भवन में 3 तहखाने होंगे और भूतल को सम्मिलित करते हुए कुल 7 तल बनाए जाएंगे।

बता दें कि यह 5 सितारा ग्रीन भवन है, जिसका अपना सीवेज सोधन संयत्र और 50 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र होगा।
 

Nitika