भारी बारिश से देहरादून में 7 लोगो की हुई मौत, CM ने आपदा विभाग को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 06:44 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के कई जिलों में मंगलवार को भारी बारिश का कहर देखने को मिला। बारिश के कारण जान-माल की भारी क्षति हुई है। 

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भारी बारिश से हुए नुकसान को देखते हुए कहा कि राज्य में बारिश के कारण जान और माल का भारी नुकसान हुआ है। बारिश के कारण देहरादून में 7 लोगों के मौत होने की खबर मिल रही है। इसी के चेलते मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन सचिव से लेकर जिलाधिकारी तक सभी के साथ बातचीत कर आपदा के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

बता दें कि पिछले 2 दिनों से भारी मौसम के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके कारण मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों का हाई अलर्ट जारी किया है। खराब मौसम के कारण कैलाश मानसरोवर यात्रा के सातवें दल को पिथौरागढ़ में ही रोक लिया गया है। 

Nitika