CM ने डोईवाला को दिया तोहफा, 29.19 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2018 - 12:42 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विधानसभा वासियों को करोड़ों रुपए की सौगात प्रदान की। इस अवसर पर भानियावाला में डोईवाला क्षेत्र में 29.19 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 90 किमी की सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्थानीय निजी स्कूल के मैदान में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राज्य की सभी 670 न्याय पंचायतों ग्रोथ सेंटर के रूप में विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। 

इस दिशा में गढ़वाल मंडल में थानों न्याय पंचायत और कुमाऊं मंडल में कोटाबाग न्याय पंचायत में रोजगार परक प्रशिक्षण और उत्पादन केंद्र आरंभ किए जाएंगे। इन केंद्रों पर आईआईटी रुड़की के छात्रों द्वारा विकसित एलईडी बल्ब निर्माण तकनीकि का प्रशिक्षण और उत्पादन कार्य शुरू किया जाएगा।