CM ने कश्मीरी छात्रों को लेकर दिया बयान, कहा- मारपीट या प्रताड़ित करने की फैलाई जा रही अफवाह

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 04:53 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कश्मीरी छात्रों को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर बयान जारी किया है।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून में कश्मीरी छात्रों से मारपीट या प्रताड़ित करने की कोई घटना नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि जो भी कानून हाथ में लेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वहीं इस संबंध में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा कि गर्ल्स हॉस्टल में छात्रों के फंसे होने की घटना सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाह है। इसके साथ ही अपनी सुरक्षा को लेकर डरी हुई कुछ कश्मीरी छात्राओं के एक कमरे में घंटों तक बंद रहने के आरोपों पर एडीजी ने कहा कि मामले को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया।

बता दें कि देहरादून के सुद्धोवाला में स्थित नैस्ट हॉस्टल के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाई जा रही थी कि हॉस्टल में छात्राओं को बंद किया गया है, जो कि पूरी तरह से तथ्यहीन और भ्रामक है।

Nitika