मुख्यमंत्री ने CORONA योद्धा की पत्नी को सौंपा 10 लाख रुपए का चेक

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 05:29 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोरोना वारियर्स की जीवन क्षति पर सम्मान राशि के तहत 10 लाख का चेक राज्य के पुलिस कॉन्स्टेबल स्व. संजय की पत्नी प्रियंका को सौंपा।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. संजय के परिजनों को सरकार की ओर से हरसंभव मदद दी जाएगी। साथ ही उन्होंने अरुण जोशी को स्व. संजय की पत्नी प्रियंका की पुलिस विभाग में नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बता दें कि कोरोना योद्धा संजय गुर्जर की अपने कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान सड़क दुर्घटना में 5 मई को मृत्यु हो गई थी। वे प्रेमनगर थाने में कार्यरत थे और रात में एक क्वारंटाइन केंद्र में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट देकर वापस थाने जा रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static