सीएम ने आईएसबीटी के फ्लाईओवर तथा डाटकाली टनल का किया औचक निरीक्षण

punjabkesari.in Friday, Mar 30, 2018 - 12:12 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा देहरादून में निर्माणाधीन अजबपुर, आईएसबीटी के फ्लाई ओवर तथा डाटकाली टनल का निरीक्षण किया। 
PunjabKesari
समयबद्धता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएः सीएम 
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्था को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य निर्धारित अवधि के भीतर पूरा कर लिया जाए। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि समयबद्धता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। सीएम ने सख्त दिए कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कार्यदायी संस्था को अजबपुर के फ्लाई ओवर का कार्य जुलाई 2018 तक पूरा करने के निर्देश दिए। कार्यदायी संस्था के द्वारा सीएम को अजबपुर फ्लाई ओवर के ऊपर विद्युत लाइन के होने के कारण कार्य में परेशानी होने के बारे में बताया। सीएम ने इस संबंध में ऊर्जा सचिव को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। 
PunjabKesari
सीएम ने जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश 
सीएम ने आईएसबीटी के निरीक्षण के दौरान एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य में तेजी लाई जाए। इसके साथ-साथ उन्होंने मोहकमपुर के फ्लाईओवर की कार्यप्रगति का भी जायजा लिया। त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस से पहले दोनों फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि इनका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोगों को चौराहों पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी।
PunjabKesari
सीएम ने डाटकाली टनल का भी किया निरीक्षण 
इसके उपरान्त सीएम ने डाटकाली टनल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि टनल का निर्मान कार्य एक साल के भीतर पूरा कर लिया जाए। सीएम ने निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि टनल के प्रवेश द्वारों की दीवारों पर इस तरह सौन्दर्यीकरण किया जाए कि राज्य की सांस्कृतिक विशेषताओं की झलक एक साथ पर्यटकों को दिखाई दें। उन्होंने कहा कि देवभूमि और वीरभूमि उत्तराखंड की संस्कृति की झलक दिखाने के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static