पद्मावती के विरोध में CM, कहा- किसी लेखक को जनभावनाओं को आहत करने का अधिकार नहीं

punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2017 - 07:05 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। जैसे जैसे फिल्म की रिलीज तिथि नजदीक आ रही है वैसे-वैसे विरोध भी गहराता जा रहा है। उत्तरप्रदेश सहित कई अन्य राज्यों के साथ साथ अब उत्तराखंड में रानी पद्मावती फिल्म का विरोध होना शुरु हो गया है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी इस विरोध का समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी लेखक को किसी की भावनाओं को आहत करने का अधिकार नहीं है। रानी पद्मावती हमारे समाज में एक आदर्श थी। रावत ने कहा कि जिस तरीके से पूरे देश भर में इस फिल्म का विरोध हो रहा है सेंसर बोर्ड जरुर इस मामले पर संज्ञान लेगी। 

उधम सिंह नगर में भी शुरु हुआ विरोध 
उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में भी हिंदूवादी संगठनों ने पद्मावती फिल्म का विरोध शुरु करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। संगठन के लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने कहा है कि वह राज्य सरकार से अपील करते हैं कि प्रदेश भर में इस फिल्म पर रोक लगा देनी चाहिए।