मुख्यमंत्री वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल, दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 06:39 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरुवार शाम देहरादून में जेबी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने  ‘सृजन 2018’ कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

संस्थान में भारत का छोटा रूप दे रहा दिखाईः सीएम 
मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि इस संस्थान में लगभग 25 राज्यों से बच्चे पढ़ने आए हैं। उन्होंने कहा कि आज यहां भारत का छोटा रूप दिखाई दे रहा है। सीएम ने बाहरी राज्यों से इस संस्थान में पढ़ने आए छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि स्थानीय लोगों को इनका विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजीटल भारत के सपने को साकार करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आज के युवा ही डिजीटल भारत के सपने को साकार कर सकते हैं। 

सीएम ने एग्जीबिशन ‘टेकजोन’ का किया अवलोकन 
त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत एनुअल प्रोजेक्ट एग्जीबिशन ‘टेकजोन’ का भी अवलोकन किया। इस मौके पर सीएम ने इंस्टिट्यूट के एकेडमिक पुरस्कार भी प्रदान किए। 

Nitika