CM ने चमोली में 46 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 06:31 PM (IST)

चमोली(कुलदीप रावत): मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत चमोली जिले के गोचर में पहुंचे, जहां पर उन्होंने प्रसिद्ध 67वें गोचर मेले का उद्घाटन किया। सीएम ने इस दौरान 46 करोड़ लागत की 11 विकास संबंधी योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने काश्तकारों को कृषि क्षेत्र में काम करने के लिए चैक वितरित किए। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी दिखाए।

सीएम ने कहा कि गोचर मेला 1943 से चला आ रहा है और यह ऐतिहासिक मेला है। वहीं स्थानीय लोगों ने सीएम के समक्ष समस्याएं भी रखीं। उन्होंने कहा कि पहाड़ में सबसे बड़ी समस्या स्वास्थ्य की हो रही है। इसके लिए सरकार 2 हजार डॉक्टरों का चयन कर रही है और जल्द ही उत्तराखण्ड को डॉक्टरों की कमी से मुक्ति मिलेगी।