CM रावत ने गांधी पार्क में ओपन जिम का किया लोकार्पण, कहा- बच्चों के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 06:26 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को गांधी पार्क में नगर निगम द्वारा निर्मित ओपन जिम का लोकार्पित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर निगम के सभी वार्ड में इस तरह के ओपन जिम बनाएं जाएं।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी पार्क में वॉक के लिए आने वाले युवाओं, बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए ओपन जिम लाभकारी होगा। यहां प्रशिक्षक भी रहेंगे। दिव्यांगजनों के लिए अनुकूल उपकरण भी लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि इस बात की सम्भावना पर भी विचार किया जाए कि क्या सप्ताह में किसी एक दिन चार घंटे के लिए घंटाघर से गांधी पार्क तक जीरो जोन रहे। उन्होंने कहा कि इस दौरान राज्यवासी खासतौर पर बच्चे, युवा यहां आएं। सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हों। लोगों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिले। इससे रचनात्मक और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।
PunjabKesari
वहीं सीएम ने नगर निगम के अधिकारियों को गांधी पार्क में बारिश के पानी का संग्रहण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इससे गांधी पार्क में पानी की आवश्यकता की पूर्ति यहीं से हो सकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static