तीरथ सिंह रावत ने AIIMS ऋषिकेश में किया टेली मेडिसन सेवा ‘‘गरुड़'' का उद्घाटन

punjabkesari.in Monday, May 17, 2021 - 07:52 PM (IST)

 

ऋषिकेशः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को ऋषिकेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) द्वारा शुरू की गई टेली मेडिसिन सेवा ‘‘गरुड़'' का उद्घाटन किया। इस टेली मेडिसिन सेवा के जरिए प्रदेश के सभी 110 तहसीलों में देशभर के 898 ट्रेंड मेडिकल और पेरामेडिकल छात्रों द्वारा मेडिकल सम्बन्धी जानकारी और परामर्श दिया जाएगा। इस सेवा के जरिए प्रदेश की जनता को फोन के माध्यम से ही एक्सपर्ट डॉक्टरों के चिकित्सीय परामर्श मिल सकेगा।

एम्स ऋषिकेश में गरुड़ टेली मेडिसिन सेवा के उद्घाटन के मौक़े पर श्री तीरथ ने कहा कि मेडिकल और पैरामेडिकल के नौजवानों द्वारा एम्स ऋषिकेश की पहल पर यह सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार प्रयासरत है कि ज़्यादा से ज़्यादा डॉक़्टरों की तैनाती की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के समय में सीमांत क्षेत्रों तक संपकर् के साथ स्वास्थ्य प्रणाली मजबूत करना सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से यह देखने में आया है कि शहरी इलाकों में कोविड की स्थिति स्थिर बनी हुई है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राफ बढ़ रहा है, जिसको लेकर सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि हर ब्लॉक स्तर तक कंट्रोल रूम बनाए जाएं। तीरथ ने कहा कि इससे पूर्व जिला स्तर तक कंट्रोल रूम बनाए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार टेस्टिंग के आंकड़ों को पारदर्शी तरीके से सामने रख रही है। परीक्षण राष्ट्रीय औसत से अधिक है, इससे साफ है कि उत्तराखंड में ज्यादा परीक्षण किया जा रहा है।

एम्स के निदेशक प्रोफेसर रविकांत से बताया कि एम्स ऋषिकेश द्वारा प्रोजेक्ट गरुड़ के लिए देशभर से मेडिकल और पैरामेडिकल के छात्रों के आवेदन माँगे गए थे। इस प्रोजेक्ट में कुल 1621 छात्रों ने पंजीकरण किया। जिसमें से 898 मेडिकल और पैरामेडिकल के छात्रों को इस प्रोजेक्ट हेतु चयनित किया गया। प्रो. रविकांत ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में एमबीबीएस और बीडीएस के 621 डॉक्टर हैं, जबकि पैरामेडिकल कोर्सेज से संबंधित 277 छात्रों को शामिल किया गया है।
 

Content Writer

Nitika