सीएम ने विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर मेले का किया उद्घाटन, कहा- 5वें धाम के तौर पर करना होगा विकसित

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 11:52 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत  ने विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर मेले का सोमवार को उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि वह जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना के लिए आए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह राज्य की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जागेश्वर धाम को पांचवें धाम के तौर पर विकसित करने के प्रयास होने चाहिए। 3 महीने में जागेश्वर सीवर लाइन का सर्वेक्षण पूरा होगा ताकि जटा गंगा को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में अगले सत्र से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

बता दें कि एक महीने तक भगवान शंकर की पूजा-अर्चना के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश से जागेश्वर धाम पहुंचते हैँ। इस मौके पर सीएम के साथ पूर्व स्पीकर गोविन्द सिंह कुंजवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय टम्टा सहित स्थानीय पुजारी मौजूद रहें

Nitika