CM वीरता सम्मान समारोह में हुए शामिल, 180 सैनिक परिवारों का किया सम्मानित

punjabkesari.in Monday, Feb 26, 2018 - 10:55 AM (IST)

नैनीताल(तारा जोशी): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हल्द्वानी जिले में सैनिक सम्मान समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कुमाऊं मंडल के 180 सैनिक परिवारों को सम्मानित किया। 

मुख्यमंत्री और लेफ्टिनेंट जनरल बी.एस सहरावत ने आजादी से लेकर अब तक सेना में लड़ाई लड़ चुके सैनिकों और उनके परिवारों को प्रशस्ति पत्र  और शॉल उड़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान सीएम ने पूर्व सैनिकों की समस्याएं भी सुनी और उन समस्याओं के समाधान का भरोसा भी दिलवाया। 

सीएम ने हल्द्वानी में सैनिकों के बच्चों के लिए सरकार द्वारा जल्द हॉस्टल बनाने और बिन्दुखत्ता में सैनिक मिलन केंद्र बनाने की भी घोषणा की। कुमाऊं में पहली बार आयोजित वीरता सम्मान समारोह में आए पूर्व सेना अधिकारियों ने इस कार्यक्रम की सराहना की। 

वहीं दूसरी तरफ पूर्व सैनिक इस आयोजन से गदगद दिखे और कुछ पूर्व सैनिको के परिजन आहत भी नजर आए। अशोक चक्र प्राप्त मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी ने आरोप लगाया कि पति की शहादत के बाद सरकार द्वारा किे गए वादे केवल कोरी घोषणाएं बनकर रह गई हैं। इसके साथ-साथ कुछ अन्य पूर्व सैनिकों के परिजन सरकारी योजना से नाराज दिखाई दिए।