बसपा विधायक को बेटे की शादी में सीएम को बुलाना पड़ा महंगा, पार्टी से निष्कासित

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 02:33 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत पूर्व बसपा (बहुजन समाजवादी पार्टी) विधायक शहजाद के बेटे की शादी में शामिल हुए। सीएम के शादी में जाने के बाद से राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। 

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री की उनकी पार्टी के विधायकों के द्वारा ही कड़ी आलोचना की जा रही है। भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम के पास शादी में जाने का समय है लेकिन अपनी पार्टी के विधायकों से मिलने का समय नहीं है। भाजपा विधायक के इस बयान पर प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने विधायक के बयान पर संज्ञान लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। अजय भट्ट ने कहा कि यह अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

वहीं दूसरी तरफ बसपा ने मोहम्मद शहजाद को मुख्यमंत्री के साथ नजदीकियां बढ़ाने के कारण पार्टी से बाहर निकाल दिया है। इस तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि मोहम्मद शहजाद भाजपा में शामिल हो सकते हैं।  

Nitika