CM ने 'अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना' का किया शुभारंभ, कहा- लोगों को मिलेगी निशुल्क स्वास्थ्य सेवा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 25, 2018 - 05:13 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में राज्य सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर राज्य के सभी परिवारों को सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की सौगात दी है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को 'अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना' का शुभारंभ किया। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार अब केंद्र सरकार के आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर उत्तराखंड में भी अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना में राज्य की जनता को 5 लाख रुपए तक की निशुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा देगी। राज्य में लगभग 5 लाख प्रति वर्ष प्रति परिवारों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी। इस योजना के अन्तर्गत 18 लाख नए परिवारों को जोड़ा है, जबकि केंद्र सरकार द्वारा 5 लाख लोगों को पहले से ही आयुष्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है। राज्य सरकार की इस योजना को बृहद स्तर पर पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं।
PunjabKesari
इस योजना के अन्तर्गत राज्य के सभी परिवारों को बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने पर निशुल्क सुविधा दी जाएगी। यह सुविधा राज्य के सरकारी और गैर सरकारी योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों में प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही 1350 प्रकार की रोग अवस्थाओं में निशुल्क उपचार की सुविधा भी इस योजना के अन्तर्गत दी जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना आम जनमानस के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अटल जी की जयंती पर हम राज्य के सभी परिवारों को सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की सौगात दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अटल जी की जयंती पर हम मंगलकारी योजना शुरू कर रहे हैं। इस योजना का नाम भी अटल जी के नाम पर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जहां पर इतने बड़े पैमाने पर यह स्वास्थ्य सुरक्षा योजना शुरू हो रही है।
PunjabKesari
वहीं सीएम ने कहा कि इस योजना के लिए सरकारी अस्पतालों को प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। पहाड़ों में कई बार लोगों को इलाज के लिए कर्ज तक लेना पड़ता है। इसके साथ ही महिलाओं को गहने तक बेचने पड़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का यह लक्ष्य है कि राज्य का कोई भी नागरिक इलाज के लिए मोहताज ना हो इस भाव से ही सरकार निशुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा दे रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static