CM ने शुरु किया अभियान, रिस्पना को मूल स्वरूप में लौटाने का किया संकल्प

punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2017 - 12:56 PM (IST)

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रिस्पना नदी को पुर्नजीवित करने का अभियान शुरु किया। इस कार्ययोजना के प्रथम दिन पर रिस्पना के शिखर फाल स्थित उद्गम स्थल पर पूजा अर्चना की गई। इस दौरान उन्होंने दीप प्रज्वलित कर नदी को साफ-सुथरा रखने का संकल्प लिया।

सीेेएम ने कहा कि रिस्पना नदी में साफ-सफाई का मूल रूप से ध्यान रखा जाएगा। नदी में कूड़ा-कचरा, मलबा एवं अन्य सुरक्षा संबंधी कार्य किए जाएंगे और नदी को गंदा करने वालों पर कार्रवाई का जाएगी।

इस कार्ययोजना में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रोलॉजी और आइआइटी रुड़की के विशेषज्ञ भी अपना योगदान दे रहे है। इस मौके पर जल पुरुष डॉ.राजेंद्र सिंह और पर्यावरणविद् सचिदानन्द भारती समेत राज्य के अन्य लोग भी शामिल रहे।