CM रावत ने पेराई सत्र का किया शुभारंभ, कहा- जल्द होगा गन्ना किसानों का बकाया भुगतान

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 03:57 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरुवार को डोईवाला स्थित चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि गन्ना किसानों का बकाया भुगतान जल्द से जल्द किया जाएगा।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कुशल प्रबन्धन के लिए चीनी मिलों को पीपीपी मोड पर संचालित करने की दिशा में कार्य करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें कार्मिकों के हितों को पूर्ण रूप से सुरक्षित रखा जाएगा।

वहीं सीएम ने कहा कि राज्य की किच्छा, डोईवाला, बाजपुर और नादेही चीनी मिलों में एथेनॉल प्लांट लगाए जाने की कार्यवाही गतिमान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static