CM ने की ‘दाल पोषित योजना'' की शुरुआत, कहा- राशन कार्ड धारकों को मिलेंगी सस्ती दरों पर दालें

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 06:24 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरुवार को अपने आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में ‘मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना' की शुरुआत की।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने अपने आवास में आयोजित एक कार्यक्रम में लाभार्थियों को दाल के पैकेट वितरित कर योजना का शुभारंभ किया। भारत सरकार से उपलब्धता के आधार पर दाल उपलब्ध करवाई जाएगी। इस योजना के शुरु होने से प्रत्येक राशनकार्ड धारक को 2 किलो दाल प्रति महीने कम कीमत पर उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे राज्य के 23 लाख 32 हजार कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा। इस महीने चने की दाल 44 रूपए प्रति किलो दी जा रही है। बाजार में इसकी कीमत 65 से 70 रूपए प्रति किलो है। अगले महीने में दाल की कीमत कम-ज्यादा भी हो सकती है लेकिन बाजार मूल्य से हमेशा कम ही रहेगी।
PunjabKesari
वहीं योजना का शुभारंभ करते हुए सीएम ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों के हित में अनेक योजनाएं चला रही है। लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने इसके लिए हेल्प लाईन नंबर 1905 भी जारी किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static