CM रावत ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 575.18 करोड़ के कार्यों का किया शिलान्यास

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2019 - 05:21 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देहरादून में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत ₹575.18 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास किया। इनमें दून लाईब्रेरी, पलटन बाजार का विकास, ड्रेनेज सिस्टम, सीवरेज ट्रीटमेंट, परेड ग्राउंड जीर्णोद्धार, पेयजल संवर्धन और वाटर मीटरिंग एंड मैनेजमेंट, ग्रीन बिल्डिंग आदि कार्य शामिल हैं।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून में इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल एंड कमांड सेंटर बनाया जाएगा, जिसका शिलान्यास 25 दिसंबर को होगा। उन्होंने कहा कि देहरादून में प्रमुख मार्गों पर अंडरग्राउन्ड केबलिंग की जाएगी। सरकारी भवनों पर सौर ऊर्जा का काम शुरू हो चुका है। इसके साथ ही जल्द ही देहरादून स्मार्ट सिटी नजर आएगा।
PunjabKesari
वहीं सीएम रावत ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) को सदोय दून नाम दिया। बता दें कि यह सेंटर गुड गवर्नेंस डे पर आगामी 25 दिसंबर को शुरू होगा। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि दून में मेट्रो की जगह रोप वे बनाया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static