CM ने देहरादून में रखी 'सैन्य धाम' की आधारशिला, बढ़ाई शहीदों की पत्नियों को मिलने वाली अनुग्रह

punjabkesari.in Sunday, Jan 24, 2021 - 11:18 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में ''सैन्य धाम'' की आधारशिला रखी। साथ ही उन्होंने कहा कि इसका निर्माण कुछ इस तरह किया जाना चाहिए कि आने वाले पर्यटकों के हृदय में देशभक्ति की भावना उत्पन्न हो।
PunjabKesari
पुरकुल गांव में परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, '' इसके निर्माण में राज्य के शहीदों के गांवों, बड़ी नदियों और प्रमुख तीर्थस्थलों की मिट्टी एवं पत्थरों का प्रयोग किया जाए ताकि जिसके भी कदम यहां पड़ें, उसे प्रेरणा मिले।'' इस अवसर पर एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए सीएम रावत ने कहा कि शहीद जवानों और अर्द्धसैनिक बलों के कर्मियों की पत्नी को मिलने वाली अनुग्रह राशि को 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 15 लाख रुपए किया जाएगा।
PunjabKesari
वहीं त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा में उत्तराखंड के लिए इस शब्द का उपयोग किया था, जिसके बाद सैन्य धाम के निर्माण की योजना बनाई गई। उन्होंने कहा कि सैन्य धाम में एक संग्रहालय भी होगा, जिसमें शहीदों के जीवन से संबंधित यादगार वस्तुएं होंगी।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static