पंचेश्वर बहुद्देशीय परियोजना के सम्बन्ध में CM ने की महत्वपूर्ण बैठक

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2017 - 06:54 PM (IST)

देहरादून( कुलदीप  रावत ): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में बैठक की। इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पंचेश्वर बहुद्देशीय परियोजना को देखते हुए विस्तृत कार्य योजना बनाकर केन्द्र सरकार को भेजने पर चर्चा की गई। देश और राज्य के विकास को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा, सांसद श्री भगत सिंह कोश्यारी, कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज एवं श्री प्रकाश पंत इस बैठक में शामिल हुए। 

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जो भी कार्य योजना तैयार की जाएगी, वह राज्य के हित को ध्यान में रखते हुए ही की जाए। केन्द्र सरकार के साथ सभी मुद्दों को लेकर पूर्ण रुप से चर्चा की जाएगी। बैठक में पंचेश्वर बहुद्देशीय परियोजना से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के लिए पुनर्वास, विस्थापन, सर्किल रेट, विभागीय परिसम्पतियों पर विचार करके पूर्ण कार्य योजना बनाने पर चर्चा की गई।