इन्वेस्टर्स समिट के चलते CM ने मुंबई में रोड शो का किया आयोजन, मुकेश अंबानी से की मुलाकात

punjabkesari.in Thursday, Aug 30, 2018 - 12:04 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को इन्वेस्टर्स समिट के चलते मुंबई में रोड शो का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने मुंबई में व्यवसासियों के साथ मुलाकात की। 
PunjabKesari
CM ने मुंबई में व्यवसासियों से की मुलाकात 
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने मुंबई में व्यवसासियों के साथ मुलाकात कर उन्हें इंवेस्टर्स समिट में शामिल होने और निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। सीएम ने कहा कि व्यवसायियों ने अॉटोमोबाइल, आईटी और पर्यटन में 13 जिलों में 13 नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन में भागीदारी की इच्छा जताई। इसके साथ ही सीएम ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रबंधक निदेशक मुकेश अंबानी के साथ भी मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों के बीच निवेश की संभावनाओं पर विस्तार के साथ चर्चा हुई। 
PunjabKesari
मुकेश अंबानी के साथ निवेश को लेकर की चर्चा 
वहीं मुकेश अंबानी ने डिजिटल उत्तराखंड में सहयोग के लिए प्रस्ताव देते हुए कहा कि जियो के द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में मोबाइल और नेट कनेक्टिविटी दी जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों को भी नेट कनेक्टिविटी के साथ जोड़ने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने पर्यटन और आतिथ्य के क्षेत्र में भी निवेश की इच्छा जताई। 
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static