इन्वेस्टर्स समिट के चलते CM ने मुंबई में रोड शो का किया आयोजन, मुकेश अंबानी से की मुलाकात

punjabkesari.in Thursday, Aug 30, 2018 - 12:04 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को इन्वेस्टर्स समिट के चलते मुंबई में रोड शो का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने मुंबई में व्यवसासियों के साथ मुलाकात की। 

CM ने मुंबई में व्यवसासियों से की मुलाकात 
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने मुंबई में व्यवसासियों के साथ मुलाकात कर उन्हें इंवेस्टर्स समिट में शामिल होने और निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। सीएम ने कहा कि व्यवसायियों ने अॉटोमोबाइल, आईटी और पर्यटन में 13 जिलों में 13 नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन में भागीदारी की इच्छा जताई। इसके साथ ही सीएम ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रबंधक निदेशक मुकेश अंबानी के साथ भी मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों के बीच निवेश की संभावनाओं पर विस्तार के साथ चर्चा हुई। 

मुकेश अंबानी के साथ निवेश को लेकर की चर्चा 
वहीं मुकेश अंबानी ने डिजिटल उत्तराखंड में सहयोग के लिए प्रस्ताव देते हुए कहा कि जियो के द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में मोबाइल और नेट कनेक्टिविटी दी जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों को भी नेट कनेक्टिविटी के साथ जोड़ने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने पर्यटन और आतिथ्य के क्षेत्र में भी निवेश की इच्छा जताई। 

 

Nitika