CM ने प्रकाश जावड़ेकर से की मुलाकात, राज्य से जुड़ी समस्याओं के समाधान का किया अनुरोध

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 10:40 AM (IST)

नई दिल्ली/देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सोमवार को वन और जलवायु मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य से जुड़ी समस्याओं के समाधान का अनुरोध किया।

जानकारी के अनुसार, जावड़ेकर से मुलाकात कर मुख्यमंत्री ने कैम्पा के अंतर्गत 2019-20 की वार्षिक कार्ययोजना को अनुमोदित करने और रैंजर्स कालेज मैदान की रिक्त भूमि को राज्य सरकार को हस्तांतरित करने का अनुरोध किया। उन्होंने राज्य को 5 हेक्टेयर तक वनभूमि हस्तांतरण का अधिकार देने पर भी चर्चा की।

वहीं सीएम ने कहा कि राज्य के लिए डिग्रेडेड फारेस्ट लैंड को अनुमन्य किया जाए। इसके साथ ही 5 नगरों में एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग के लिए SPCB को 20 करोड़ रुपए की अनुदान राशि देने पर भी चर्चा की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static