मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा जिले में कैलाश मानसरोवर यात्रियों के साथ की मुलाकात

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 01:19 PM (IST)

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत रविवार से अल्मोड़ा जिले के दौरे पर हैं। उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा राज्य मंत्री रेखा आर्या, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट सहित भाजपा के कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। 

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा के चौधानपाटा में कैलाश मानसरोवर यात्रियों के साथ मुलाकात की। इसके साथ ही सीएम ने यात्रियों के साथ अपने अनुभवों को भी साझा किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह यात्रा आध्यात्मिक है। यात्रा पर जाने वाले इन दलों में कई बार जाने वाले तीर्थयात्री भी शीमिल हैं। सीएम ने कहा कि 'हमारा एक देश है और हम एक हैं' का संदेश लेकर तीर्थयात्री यात्रा पर निकले हैं। 

बता दें कि कैलाश मानसरोवर यात्रा के नौवें दल में 12 महिलाओं सहित 54 तीर्थयात्री शामिल हैं। इस दल में गुजरात के 14, राजय्थान और यूपी के 7, महाराष्ट्र के 6, एमपी के 5, तेलंगाना के 4, दिल्ली के 3, कर्नाटक के 2 और उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, केरल और तामिलनाडु के 1-1 तीर्थयात्री शामिल हैं। 

Nitika