हल्द्वानी पहुंचे CM ने कांग्रेस की लालटेन यात्रा पर उठाए सवाल, कांग्रेस ने दिखाए काले झंडे

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 06:20 PM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हल्द्वानी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की लालटेन यात्रा पर सवाल खड़े किए। वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा सीएम के हल्द्वानी दौरे का विरोध किया। इतना ही नहीं उन्हें काले झंडे दिखाने का प्रयास भी किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले हरीश रावत भी दूरबीन लेकर इस सरकार का विकास देखने केदारनाथ गए थे लेकिन वहां उन्हें कहना पड़ा कि हां सरकार काम कर रही है ऐसे ही कुछ समय बाद इंदिरा ह्रदयेश को भी कहना पड़ेगा। वहीं सीएम के दौरे का विरोध करने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक हो गई। झड़प के बाद दर्जनों कॉंग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

बता दें कि सीएम रावत ने नैनीताल जिले को 1 अरब 13 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी। इसके साथ ही 185 परिवारों को वर्ग 4 की जमीन का उनको मालिकाना हक भी दिया। इसके अतिरिक्त कालाढूंगी क्षेत्र के 49 भूमिहीनों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए जमीनों के पट्टे भी वितरित किए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static