एक बार फिर CM की फिसली जुबान, अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 02:31 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत अपने बयानों के चलते सुर्खियां बटोर ही लेते हैं। उनकी बयान देते समय अक्सर जुबान फिसल जाती है। इस बार तो उन्होंने बयान देते समय अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए। 

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने 2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर बयान देते हुए कहा कि भाजपा और एनडीए के पास बहुत चमकीला नेतृत्व है। इसी के चलते आने वाले चुनावों में नतीजा बिल्कुल साफ है। वहीं दूसरी तरफ सीएम इसके तुरंत बाद ही यह बोल गए कि एनडीए के पास कोई नेतृत्व नहीं है। इसके साथ ही जो नेतेृत्व है भी, वह भी बुझा-बुझा सा है।

बता दें कि सीएम जल्दबाजी में यूपीए के स्थान पर एनडीए का नाम ले गए। यह कोई पहला मामला नहीं है जब सीएम बोलना कुछ और चाहते हों और उनके मुंह से कुछ और निकल गया हो। इससे पहले भी बारिश और आपदा पर बयान देते हुए सीएम बोल गए थे कि प्रभु की कृपा से ही नुकसान हुआ है। 

Nitika