CM रावत की कोरोना से ठीक हो चुके लोगों से अपील- जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 03:27 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों से आगे भी सावधानी बरतने की अपील की। साथ ही कहा कि जब तक संक्रमण की दवा नहीं आ जाती तब तक ढिलाई बरतने का जोखिम नहीं उठाया जा सकता।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी करके कहा कि प्रायः देखा जा रहा है और भारत सरकार ने भी इस बात की पुष्टि की है कि कोरोना संक्रमित रोगियों को स्वस्थ होने के पश्चात भी शरीर में दर्द, थकान, खांसी, गले में खराश व सांस लेने में दिक्कत जैसी तकलीफें हो रही हैं और इस स्थिति में उनका सावधानियां बरतना बहुत आवश्यक है।

वहीं सीएम रावत ने ऐसी सावधानियों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि कोरोना से ठीक हो चुके लोग भी पूर्ण रूप से बचाव के समस्त उपायों जैसे अनिवार्य रूप से फेस मास्क का इस्तेमाल करना, हाथों को नियमित तौर पर साबुन-पानी से अच्छे से धोना, सेनेटाइजर का इस्तेमाल, सामाजिक दूरी के नियम आदि का पालन करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static