CM रावत और राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रदेशवासियों को दीं बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

punjabkesari.in Sunday, Feb 10, 2019 - 11:59 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बसंत पंचमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। रावत ने अपने संदेश में सभी प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं प्रगति की कामना की और आशा व्यक्त की बसंत ऋतु प्रदेशवासियों के जीवन में नई उमंग और उत्साह का संचार करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बसंत पंचमी का यह दिन विद्या और ज्ञान की देवी सरस्वती की आराधना को समर्पित है। बसंत पंचमी का पर्व प्राकृतिक सौन्दर्य एवं नई ऊर्जा के संचार का संदेश देता है। उन्होंने प्रदेशवासियों से प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए संकल्प लेने की अपील की है।

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने भी प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी। बेबी रानी मौर्य ने अपने संदेश में कहा कि बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की आराधना कर कला और विद्या के साधकों को आंतरिक ऊर्जा मिलती है। यह नई फसलों के स्वागत का भी पर्व है। ऋतुराज बसंत प्रकृति की उपासना की प्ररेणा भी देता है। राज्यपाल ने कामना की है कि मां सरस्वती के आशीर्वाद एवं वसंत ऋतु के आगमन से प्रदेशवासियों के जीवन में उल्लास और उमंग का आगमन हो।

prachi