CM रावत ने शहीद जवानों को किया नमन, कहा- सरकार हर समय खड़ी है परिजनों के साथ

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 02:05 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए राज्य के शहीद हुए 2 जवानों को नमन किया है। साथ ही कहा कि सरकार शहीदों के परिजनों के साथ हर समय खड़ी है।
PunjabKesari
कभी चुकाया नहीं जा सकता शहीदों का ऋण
मुख्यमंत्री ने कुपवाड़ा एनकाउंटर में आतंकियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त जांबाज हवलदार देवेंद्र सिंह राणा जी की पार्थिव देह पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि शहीदों का ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकता। सैन्यधाम उत्तराखंड देश के लिए बलिदान देने में अग्रणी रहा है।
PunjabKesari
बलिदान का उत्कृष्ट उदाहरण देते हैं जवान
वहीं सीएम रावत ने आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए पैरा कमांडो अमित कुमार अणथ्वाल को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी भारतीय सेना के जवान शौर्य और बलिदान का उत्कृष्ट उदाहरण देते हैं। हमें अपने जवानों के खोने का दुख है लेकिन उनकी वीरता पर गर्व है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static