CM रावत ने शहीद जवानों को किया नमन, कहा- सरकार हर समय खड़ी है परिजनों के साथ

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 02:05 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए राज्य के शहीद हुए 2 जवानों को नमन किया है। साथ ही कहा कि सरकार शहीदों के परिजनों के साथ हर समय खड़ी है।

कभी चुकाया नहीं जा सकता शहीदों का ऋण
मुख्यमंत्री ने कुपवाड़ा एनकाउंटर में आतंकियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त जांबाज हवलदार देवेंद्र सिंह राणा जी की पार्थिव देह पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि शहीदों का ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकता। सैन्यधाम उत्तराखंड देश के लिए बलिदान देने में अग्रणी रहा है।

बलिदान का उत्कृष्ट उदाहरण देते हैं जवान
वहीं सीएम रावत ने आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए पैरा कमांडो अमित कुमार अणथ्वाल को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी भारतीय सेना के जवान शौर्य और बलिदान का उत्कृष्ट उदाहरण देते हैं। हमें अपने जवानों के खोने का दुख है लेकिन उनकी वीरता पर गर्व है।

Nitika