वन मंत्री की इस्तीफा देने की धमकी के बाद प्रशासन में मचा हड़कंप, CM रावत ने मांगों को किया पूरा

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 03:29 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के दबंग माने जाने वन मंत्री हरक सिंह रावत अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं। इसी कड़ी में हरक सिंह रावत ने कुछ दिनों पहले मंत्रिमंडल पद से इस्तीफा और अनशन की धमकी देकर सरकार को सोचने पर मजबूर कर दिया।

जानकारी के अनुसार, वन मंत्री की धमकी के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मीडिया के सामने सफाई पेश की। इसके साथ ही वन मंत्री के द्वारा की गई मांगों को पूरा करना पड़ा। वहीं हरक सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र कंडी मार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य सहायक मुख्य सचिव ओमप्रकाश के द्वारा रुकवा दिया गया था। इसके साथ ही अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को खतरे में पड़ता देख वन मंत्री नाराज हो गए। इसी के चलते वन मंत्री ने मंत्रिमंडल पद से इस्तीफा और अनशन पर बैठने तक की चेतावनी दी थी।

बता दें कि हरक सिंह रावत अपने बेबाक अंदाज के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। वन मंत्री ने पूर्व में विरोध कर हरीश रावत की सरकार को गिरा दिया था। इसके साथ ही अपने विधायकों के साथ मिलकर उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगवा दिया था।

Nitika