CM रावत का निर्देश- आगामी पेराई सत्र तक दोबारा शुरू हो जाए सितारगंज चीनी मिल

punjabkesari.in Friday, Jan 22, 2021 - 03:06 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में चीनी मिल में अगले पेराई सत्र से पहले ही संचालन शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी पेराई सत्र तक सितारगंज चीनी मिल दोबारा शुरू हो जाए। उन्होंने इसके लिए अधिकारियो से पूरी योजना जल्द बनाने को कहा।

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, रावत ने कहा कि सितारगंज मिल को आगामी पेराई सत्र से शुरू करने के लिए अभी से प्रक्रिया शुरू की जाए और इसके लिए तकनीकी विशेषज्ञों की टीम की राय ली जा सकती है। किसानों के हित को पहला लक्ष्य बताते हुए सीएम रावत ने कहा कि सितारगंज में निर्मित आधारभूत संरचनाओं का सही उपयोग होना जरूरी है।

वहीं त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इससे किसानों को गन्ने की बिक्री में परेशानी नहीं होगी व अन्य लोगों के भी रोजगार बढ़ेंगे। सितारगंज चीनी मिल घाटे में जाने के कारण वर्ष 2017 में बंद कर दी गयी थी। हांलांकि, किसान संगठन लंबे समय से इसे दोबारा शुरू करने की मांग कर रहे हैं।

Nitika